पटना के नवनीत कॉलोनी में जलजमाव से लोग परेशान ,वार्ड पार्षद की लापरवाही से बढ़ी मुश्किलें

Patna Desk

राजधानी पटना के बेली रोड से सटे नवनीत कॉलोनी में बारिश के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर होती जा रही है। हाल ही में हुई बारिश से मोहल्ले में घुटना भर पानी भर गया है, जिससे मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी हो रही है। वार्ड पार्षद की अनदेखी के कारण लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, खासकर बच्चों को स्कूल और लोगों को ऑफिस जाने में मुश्किलें आ रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस समस्या के बारे में वार्ड पार्षद से संपर्क करने की कोशिश कर चुके है , लेकिन वार्ड पार्षद फ़ोन भी नहीं उठाते। इसके चलते, लोगो को जूते हाथ में लेकर और महिलाओं को साड़ी ऊपर उठाकर रास्ता पार करना पड़ता है। इस स्थिति से डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे नागरिकों में चिंता है। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है लोगों का यह भी कहना है कि यहां पर हर बार थोड़ी ही बारिश में पानी का जल जमाव हो जाता है और गंदा पानी जमा हो जाता है लेकिन वार्ड पार्षद इस पर ध्यान नहीं देते। वार्ड पार्षद को अपनी वार्ड में हो रही समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वार्ड पार्षद का इसपर कोई ध्यान नहीं है।

Share This Article