दिवाली के बाद अब आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दिवाली के खत्म होते ही महंगाई का असर बढ़ गया है। लक्ष्मी-गणेश पूजा के अगले ही दिन यानी 1 नवंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है, जिससे घर का बजट और खर्च दोनों प्रभावित होंगे।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 नवंबर 2024 से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। हालाँकि, घरेलू उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।