NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क के पास कई लोग रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे। सड़क को बैरिकेटिंग कर पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी है। हालांकि इस बीच सड़क पर यातायात पूरी तरह से स्थानीय लोगों ने बाधित कर दिया है।
स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल का सहारा लिया है। बता दें कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क में हुए आगजनी में 3 पालतू पशुओं के जलने के मामला थाना में दर्ज कराया गया था। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस दोषियों पर करवाई नहीं कर रही है, न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।
बता दें कि करबिगहिया इलाके में पानी टंकी के पास राजेश कुमार गौंड की एक खटाल में बीते 9 सितंबर को आग लग गई थी। जिसमें तीनों मवेशियों की मौत हो गई थी। घटना के अगले दिन भी कार्यकर्ताओं ने आवाज़ उठाई थी लेकिन जक्कनपुर थाना की पुलिस ने संभाल लिया था। लेकिन आज पटना के चिड़ैयाटांड़ इलाके में सड़क पर उतर आए। जिस कारण चिड़ैयाटांड़ पुल के नीचे वाले लेन के पास बैरिकेडिंग कर रोड को जाम कर बजरंग दल ने खूब बवाल काटा।