पटना में व्यवसायियों की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, दुकानों को करवाया बंद, प्रशासन के खिलाफ जमकरआक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर आम जनता में आक्रोश है। पटना सिटी के इलाके में अपराधियों द्वारा प्रतिष्ठित व्यवसायों की हत्या को लेकर आम जनता और व्यवसाय वर्ग ने आज पटना बन्द का आवाहन किया। इसको लेकर आम जनता सड़को पर उतर कर बंदी को सफल बनाने के लिए विरोध मार्च निकाला।

सभी दुकानों को बंद कराया है। साथ ही वाहनों के परिचालन पर रोक लगा रहे। बन्द समर्थकों वाहनों में तोड़ फोड़ भी कर रहे, जिसके कारण अशोक राजपथ से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि सरकार और पुलिस प्रशासन के लापरवाही से अपराधियो के मनोबल  बढ़ा हुआ है। अपराधी लगातार व्यवसाइयों और आम लोगों की दिन दहाड़े हत्या कर रहे। इसलिए राजधानी की जनता सड़को पर उतर कर सरकार और पुलिस प्रशासन का विरोध कर रहे हैं।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share This Article