बाढ़ में लोगों का जीना मुहाल, बरसात और नाले के गंदे पानी के जलजमाव से मोहल्ले वासी परेशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ नगर के बाजितपुर मोहल्ले में बरसात के पानी और नाले के गंदे पानी के जलजमाव से लोग परेशान हैं। महीनों से इस मोहल्ले में जलजमाव के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही लोगों का कहना है कि पानी के सर जाने से बदबू आ रही है। और मोहल्ले वासी बड़े संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। बहुत सारे लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया है। जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

नगर परिषद द्वारा जल निकासी के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया जिससे लोग काफी परेशान हैं। बाजितपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 3 और 26 में पड़ता है लेकिन कोई भी वार्ड पार्षद द्वारा जल निकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है जिससे लोग काफी परेशान हैं। यहां पर कई नर्सिंग होम के अलावे कई कोचिंग सेंटर भी इस मोहल्ले में चल रही है। मरीज को आने जाने में कठिनाई तो होती है साथ ही साथ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोग गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं।

बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट…

Share This Article