उपमुख्यमंत्री के गृह जिले में सब्जी खरीदने गए शख्स को अपराधियों ने की गोलियों से छलनी

Sanjeev Shrivastava

आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में कुमोद यादव की हत्या.
अपराधियो ने मारी तीन गोली.
मृतक कुमोद यादव का इतिहास भी आपराधिक है.

NEWSPR DESK: सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लखीसराय के बाद अब खबर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले से आ रही है. जहां घर से सब्जी खरीदने निकलें एक शख्स को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया है. जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है जिस कुमोद नाम के शख्स की हत्या हुई है. उसके साथ कुछ लोगों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई भी चल रही थी.

पूरे मामले को बरारी थाना क्षेत्र के दियारा और कारागोला घाट क्षेत्र से जोड़कर देखा जा रहा है. बरारी थाना क्षेत्र के उछला गांव के समीप कुमोद की हत्या को पुलिस प्रथम दृष्टया इसी के इर्द गिर्द जोड़कर देख रही है, बताया जा रहा है कुमोद जिस समय सब्जी खरीदने गया था. उस दौरान तीन अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोली चला दी, जिसमें उसके मुंह और कमर में गोली लगी और इलाज के दौरान कुमोद की मौत हो गई.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कांत झा ने कहा कि कुमोद का भी अपराधिक इतिहास रहा है. मृतक कुमोद हाल के दिनों में हत्या के एक मामले में जेल भी गया था. उसी मामले में फिलहाल वह बेल पर बाहर आया था. उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्ट्या इस घटना को वर्चस्व और आपसी लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि कुमोद के परिजनों ने घटना के कारणों पर कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही है. वैसे कुमुद मौत से पहले कुछ लोगों का नाम भी लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा।

 

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article