चेरो थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर एशियन पेंट से लदे पिकअप वैन की लूट

Patna Desk

नालंदा -चेरो थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक एशियन पेंट से लदा पिकअप वैन वख्तियारपुर से बिहारशरीफ की ओर जा रहा है। इसी दौरान, चेरो थाना क्षेत्रान्तर्गत द्वारिका बिगहा के पास NH-20 पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर वाहन को रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर पिकअप वैन लेकर फरार हो गए।सूचना मिलते ही चेरो थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान की मदद से अपराधियों का पीछा शुरू किया। पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गाँव के पास लूटी गई पिकअप वैन को सड़क किनारे छोड़ दिया और घटनास्थल से आल्टो कार से भागने लगे।

बिहारशरीफ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चेरो थाना और वेना थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने पंडारक थाना पुलिस की सहायता से लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पंडारक थाना क्षेत्र से भाग रहे पाँच अपराधियों को घटना में प्रयुक्त आल्टो कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए अभियुक्तों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पिकअप वैन की चाबी, घटना में प्रयुक्त हथियार, लूटा गया पेंट्स का कार्टन, वादी से छीना गया ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और नगद राशि बरामद कर ली है।बरामद एशियन पेंट की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है।

Share This Article