PM मोदी के जाति के संदर्भ को लेकर हुए खुलासा के बाद bjp बेचैन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- PM मोदी के जाति के संदर्भ को लेकर हुए खुलासा के बाद bjp बेचैन. Bjp बताए pm मोदी अगर पिछड़े हैं तो क्लास एक से आठ के अतिपिछड़े वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति क्यों बंद कर दी गई.

 

Bjp कहती है की काका कळेलकर आयोग की रिपोर्ट में मोर घांची को obc बताया गया है. 1994 में मोर घांची को obc जाति में शामिल किया गया फिर दुबारा 2002 में क्यों obc में शामिल किया गया. ये क्या खेल हो गया bjp बताए.

 

PM बताए मोर घांची जाति अगर पिछड़ा है तो 1931 की जनगणना में गुजरात में उस जाति का 40 फीसदी साक्षरता दर था वो पिछड़ा कैसे हुआ. 15 फीसदी साक्षरता दर वाले राजपूत समाज अगड़ा कैसे हुआ.

 

अगर मै गलत हूं तो केस करे मुझ पर.
अपनी कमी को छुपाने के लिए ही जातीय गनना से भाग रही bjp.

Share This Article