आज यूपी में कानून का राज है ,माफिया और आतंक पर कानून का शिकंजा है..योगी के साथ खड़ा है केंद्र – प्रधानमंत्री मोदी

Patna Desk

NEWSPR/DESK : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी यानि काशी में दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने अपना सम्बोधन भी दिया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की। उन्होंने तीन पंक्तियां भोजपुरी में बोलीं। पीएम ने कहा, ‘लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधा मुलाकात के अवसर मिलल हौ। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण भी शीश झुकावत हईं।’

मोदी – योगी के साथ खड़ा है केंद्र

प्रधानमंत्री ने मंच पर बैठे योगी अभिनंदन करते वक्त उनके नाम से पहले जिन-जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वो अपने-आप में बड़ा संदेश दे रहे हैं। पीएम ने योगी के लिए कहा, ‘यूपी के यशस्वी, उर्जावान और कर्मठ मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी।’ अगले साल की शुरुआत में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी की तारीफ करके पीएम ने प्रदेश की जनता को साफ संदेश दे दिया है कि योगी को उनका पूरा समर्थन हासिल है। प्रधानमंत्री का यह संदेश इसलिए भी ज्यादा मायने रखता है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थीं। खासकर, 5 जून को योगी को जन्मदिवस की बधाई किसी केंद्रीय नेतृत्व ने नहीं दी तो इसके कई मायने निकाले जाने लगे थे। हालांकि, बाद में योगी की दिल्ली में पीएम, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई और अटकलों पर विराम लग गया।

यूपी में अब भाई-भतीजावाद नहीं, विकासवाद

पीएम मोदी ने प्रदेश की पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा और मौजूदा सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर माँ-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।’ पीएम ने कहा, ‘आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’


सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण का जिक्र

पीएम ने वाराणसी और आसपास के इलाकों में परिचालन व्यवस्था में सुधार की दिशा में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘पंचकोशी मार्ग का चौड़ीकरण पूरा होने से श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी और इस मार्ग पर पड़ने वाले दर्जनों गांवों का जीवन भी आसान बनेगा। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर जो सेतु है, उसके खुलने से प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर और बिहार आने-जानेवालों को भी बहुत आसानी होगी। गदौलिया में मल्टि लेवल टू विलर पार्किंग बनने से कितनी किच-किच कम होगी, ये बनारस के लोगों को भलीभांति पता है। वहीं, लहरतारा से चौका घाटा फ्लाइओवर के नीचे भी पार्किंग से लेकर दूसरी जनसुविधाओं का निर्माण भी जल्द पूरा हो जाएगा।’

Share This Article