प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस: अररिया में सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन, नेताओं ने की उनकी लंबी उम्र की कामना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा नेता व समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन सेवा सम्मान के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में अररिया में भी बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह, एवं सिकटी, नरपतगंज के बीजेपी विधायक के अलावा दर्जनों की संख्या में भाजपा समर्थकों ने शहर के बस स्टैंड के पास अपने दफ्तर में 7 दिन के प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

इसका उद्घाटन सांसद प्रदीप सिंह ने अपने विधायक व समर्थकों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। पीएम ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से प्रधानमंत्री तक का सफ़र पूरा कर देश और विदेशों में नाम रौशन किया है।

अब उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। इसके बाद सदर अस्पताल में बेसहारा मरीजों का हाल जानने पहुंचे, साथ ही शाम को ऐतिहासिक काली मंदिर में 71 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही उनके लंबी उम्र की कामना की जाएगी।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article