पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारी शुरू मंत्री नित्यानंद राय ने गिनाई विकास की धारा

Patna Desk

NEWS PR DESK- आगामी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी पहुचेंगे जहा आसपास के जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम भी करेंगे. जिसमे लाखों की संख्या जनता होगी शामिल. इसकी तैयारि को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार के मुजफ्फरपुर दौरे पर रहे और कई छोटे छोटे कार्यक्रमों में शामिल होते हुए बाबा अंबेडकर प्रतिमा के पास दिप प्रज्वलित कर मूर्ति को फूलों का माला पहनाकर एक होटल पहुँचें।

जहाँ पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मोदी हर गरीब की सेवा भाव और पूरी निष्ठा के साथ कर रहे है , उनकी कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों की तक़दीर और तस्वीर बदल दी है. गरीबों के लिए बनाए गए कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए जैसे शौचालय बनवाकर, इलाज की सुविधा, दवा की व्यवस्था, आवास।

बिजली, सड़क रेल की सुविधा से आम आवाम पहुंचाने का एक सफल प्रयास किया है मोदी ने चाहे इंफ्राँस्येचर की बात हो या फिर विकास की या फिर रोजगार की हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम हुआ है साथ ही लालू राबड़ी राज के जंगल राज के दौरान का हवाला देकर जमकर विपक्षीयों पर हमला बोला.

Share This Article