मोदी के बिहार दौरे पर बड़ा बदलाव न बजेंगे ढोल-बजा ना होगी स्वागत रैली.. ना पहनाई जाएगी माल, पहलगाम हमले के कारण..

Patna Desk

NEWS PR PATNA DESK- पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर है यह एक दिवसीय दौरा बिहार के लिए काफी अहम माना जा रहा है आपको बता दे की मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पूरा देश दुखी है दुख की इस घड़ी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को सादगी से करने का फैसला लिया गया या निषाद तौर से कहा जाए तो कोई काम नहीं होगा जिसके कारण उनके कार्यक्रम में कई बड़े बदलाव भी किए गए।

आपको बता दे कि कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी निर्धारित समय पर मधुबनी पहुंचेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे सभा स्तर पर पीएम मोदी का स्वागत नहीं होगा फूल माला नहीं दिए जाएंगे मोमेंटो देने का कोई आयोजन नहीं होगा इतना ही नहीं बल्कि ढोल बाजा भी नहीं बजेगा प्रधानमंत्री मोदी बिहार आएंगे रैली को संबोधित करेंगे और वापस चले जाएंगे इससे पहले खुली जीप से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंच पर लाने की योजना थी लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया।

वही आपको बता दे की राजगीर, बोधगया, पटना और कई अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण संस्थानों एवं पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है पहलगाम की घटना के बाद पीएम मोदी लोगों के बीच एक सभा को संबोधित करेंगे आपको बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा और करी कर दी गई है।

Share This Article