NEWSPR DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मन की बात रखी थी जिसमें 126 वे एपिसोड के माध्यम से देश को संबोधित किया था इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि दुर्गा पूजा छठ महापर्व और नारी सशक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह समय शक्ति की उपासना का हम लोग नारी शक्ति का उत्सव मानते हैं बिजनेस से लेकर भारत और एजुकेशन से लेकर साइंस तक देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।
इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा का भी उल्लेख किया उन्होंने बताया कि भारत सरकार के प्रयासों से कोलकाता की दुर्गा पूजा को यूनेस्को की अमूर्त संस्कृति विरासत सूची में शामिल किया गया उन्होंने कहा कि अगर हम अपने संस्कृति की आयोजनों को मान्यता देंगे तो दुनिया भर में सराहनीय कदम माना जाएगा।
इसी दौरान पीएम मोदी ने छठ महापर्व का भी विशेष रूप से जिक्र किया उन्होंने कहा कि भारत सरकार छठ पूजा को भी यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने के लिए प्रयासरत है।