बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे और यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे राज्य को कई बड़े विकास कार्यों की सौगात देंगे।
सबसे खास होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन। लंबे समय से प्रतीक्षित इस एयरपोर्ट से अब दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानों की सुविधा मिलेगी। इससे न सिर्फ पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जैसे जिलों के लोगों को लाभ होगा, बल्कि पश्चिम बंगाल और नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों के लिए भी यह सुविधा वरदान साबित होगी। एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन 5 सितंबर तक तैयार हो जाएगा और बाकी काम 10 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
यात्रियों को रेलवे के क्षेत्र में भी बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। पीएम मोदी पूर्णिया से पटना के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से होकर दानापुर तक जाएगी। अररिया के जोगबनी से पूर्णिया होते हुए इस ट्रेन को विस्तार देने पर भी विचार किया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सीमांचल क्षेत्र को नई रेल लाइन की भी सौगात देंगे। अररिया-गलगलिया रेल परियोजना के उद्घाटन के बाद बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। अररिया और किशनगंज जिले के लोगों को इस लाइन से सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट और सदर थाना क्षेत्र स्थित शीशाबाड़ी चौक के SSB कैंपस में मंच सजाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
15 सितंबर का दिन बिहार के सीमांचल के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है, क्योंकि पीएम मोदी की यह सौगात यहां के विकास को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।