कोरोना संक्रमण काल में बीजेपी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल समीक्षा की गई। यह समीक्षा ‘सेवा ही संगठन’ के नाम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। देश के प्रधानमंत्री दिल्ली से देश के 7 राज्यों के बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से डिजिटल समीक्षा करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली। जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, असम, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली राज्यों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान कोरोना संक्रमण काल में आम लोगों के लिए जो काम किया उसकी जानकारी दी। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाते हुए खाने पीने की व्यवस्था की। उन्होंने कह कि युवा मोर्चा के द्वारा जरूरतमंद और बीमार लोगों के लिए रक्तदान किया। महिला मोर्चा के द्वारा लोगों के लिए निशुल्क फेस मास्क बनाकर वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चीजों को काफी बारीकी से सुना और उसके बाद भोजपुरी भाषा में बिहार बीजेपी के तमाम नेताओं ओर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा बिहार में गरीबी काफी है और यहां पर कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है। यहां की मौजूदा सरकार और बीजेपी पर उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत कोरोना बीमारी को हराने का काम करेगी।