बिहार के लाल को प्रधानमंत्री ने भेजा डिनर का न्यौता, मुख्यमंत्री नीतीश भी करेंगे सम्मानित, गोल्ड मेडलिस्ट के घर जश्न का माहौल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के लाल रितिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ 21 मई को डिनर करने वाले हैं। बता दें कि वैशाली के रितिक आनंद, जिन्होंने डेफ ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता है। उनको प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर आमंत्रित किया है। इसे लेकर पीएमओ ने ट्वीट किया है। पीएम के साथ डिनर की बात जानकर रितिक बेहद खुश हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्राजील में आयोजित 24 वें डेफ बैडमिंटन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर रितिक आनंद को टवीट कर बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। साथ ही 21 मई को अपने आवास पर आयोजित भोज में रितिक आनंद के साथ-साथ इस टीम का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है।

इसके अलावा आज शाम पटना में उन्‍हें सीएम नीतीश कुमार सम्‍मानित करेंगे। पटना में छह बजे शाम में आयोजित कार्यक्रम में रितिक को सम्‍मानित किया जाएगा। इस खबर से रितिक के साथ परिवार एवं समाज के लोग भी काफी हर्षित हैं। सीएम ने ब्राजील में हुए डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर रितिक आनंद को बधाई देते उन्हें अपने आवास पर सम्मानित करने के लिए बुलाया है।

सीएम एवं पीएम के आमंत्रण से रितिक के घर पर जश्न का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पूर्व ब्राजील से लौटने पर रितिक आनंद का भव्‍य स्‍वागत किया गया था। उन्हें लगातार लोग उसके इस उपलब्धि के लिए सम्मानित कर रहेज्ञात हो कि ब्राजील में 01 से 15 मई तक आयोजित 24 वां डेफ बैडमिंटन ओलंपिक-2022 में 07 मई को रितिक आनंद ने जापान के खिलाड़ी को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया है। वहीं डबल्स के मुकाबले में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। बता दें कि रितिक आनंद न बोल सकता है न सुन सकता है। इसके बावजूद पिता उदय सिंह ने उसके हौसले में कमी नहीं आने दी। रितिक ने स्वर्ण पदक जीत कर पिता की उम्‍मीदों को साकार कर दिया।  उदय सिंह अपने बेटे की उ‍पलब्धि पर फूले नहीं समा रहे।

Share This Article