भागलपुर में पीएम मोदी की गरज ,बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला नीतीश कुमार ने, विकास सिर्फ एनडीए से संभव

Jyoti Sinha

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, तथा भागलपुर और बांका जिले के सभी एनडीए प्रत्याशी मौजूद थे।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 के पहले बिहार की पहचान कट्टा, क्रूरता और कुशासन के रूप में होती थी। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले खुद को शहंशाह समझते थे लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला।पीएम मोदी ने आगे कहा कि भागलपुर दंगा कांग्रेस शासन के कुशासन का प्रतीक था।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार को अंधकार में धकेला वे आज फिर सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं। अगर बिहार को फिर से पिछड़ेपन में नहीं लौटाना है तो एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताना जरूरी है।प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि बिहार का विकास सिर्फ एनडीए सरकार में ही संभव है क्योंकि यह सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में काम कर रही है।प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए भागलपुर और बांका जिले से लाखों की भीड़ उमड़ी। पूरा मैदान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न हो सके।

Share This Article