NEWSPR डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार को देव-दीपावली के शुभ अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री 6 लेन वाले वाराणसी-प्रयागराज हाईवे का उद्घाटन करेंगे साथ ही देव दीपावली के कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।
पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के हंडिया (प्रयागराज)- राजतालाब (वाराणसी) की छह-लेन चौड़ीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। करीब 72 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग को 2447 करोड़ की लागत से छह लेन में तब्दील किया गया है। इससे प्रयागराज और वाराणसी की जनता को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है। इससे जहां लोगों को लंबी दूरी से निजात मिलने जा रहा है तो वहीं समय की भी बचत होगी।
इसके अलावा पीएम मोदी कार्तिक पर मनाया जाने वाला प्रकाश पर्व “देव दीपावली” के कार्यक्रम की शुरुवात वाराणसी के देव घाट पर दिये जलाकर करेंगे। जिसके बाद गंगा घाट के दोनों किनारों पर 11 लाख दिये जलाये जाएंगे।
इसी दौरान प्रधानमंत्री प्रगति की समीक्षा के लिए निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर परियोजना की एक साइट का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा वह सारनाथ पुरातन स्थल पर लाइट एंड साउंड का भी जायजा उठाएंगे। जिसका उद्घाटन उन्होंने स्वयं ही कुछ महीने पूर्व किया था।
प्रधानमंत्री मोदी करीब साढ़े छह घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभी से ही चौक-चौबंद कर दी गई है। पूरी वाराणसी को किले में तब्दील कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वाराणसी का दौरा किया और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया था।
आपको बता दें कि कोरोना काल में पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में ये पहला दौरा होगा। वहीं पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन के अफसर और पुलिस अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।