भागलपुर: पीएम ने JLNMCH के अस्पताल अधीक्षक और बीजेपी कार्यकर्ताओं से की बात, कहा- 8 मार्च को महिलाएं होंगी सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जन औषधि दिवस पर कैंप लगाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि दवाइयों के बारे में अस्पताल अधीक्षक और बीजेपी कार्यकर्ता के साथ बात की। पीएम ने बताया कि 8 मार्च को पूरी दुनिया महिला दिवस मनाएगी। इस मौके पर जन औषधि जन उपयोगी के तहत महिलाओं को कई सम्मान मिलेंगे। जहां 2015-16 में 58% महिला पैड का उपयोग कर रहे थे लेकिन अब 78% महिला पैड उपयोग कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जन औषधि दुकान खोलने के लिए सिर्फ मेडिकल दुकान खोलने जैसा एक लाइसेंस की जरूरत है। इससे लोगों को काफी कम दामों में दवाई उपलब्ध कराई जाएगी। जन औषधि की पहली शुरुआत दिल्ली से की गई थी। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद प्रीति शेखर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक असीम दास और कई आभार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article