झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर हमला सी समेत 3 पुलिसकर्मी 1 चौकीदार घायल

Patna Desk

अररिया मुंगेर के बाद भागलपुर में भी बीते दिनों होली के दिन संध्या 7:00 बजे पेट्रोलिंग गाड़ी पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला बोल दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई, वही इस मामले को लेकर एक तरफ जहां ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे आपस में होली खेल रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी आई और एक दो बच्चों पर डंडा चलाना प्रारंभ कर दिया तभी ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस कर्मी पर और पुलिस के वाहन पर ईट पत्थर फेंकना शुरू किया है भागलपुर जिले के कहलगाव अनुमंडल के अंतिचक थाने के कासड़ी गांव मे होली की रात मे पुलिस बल पर यह पथराव किया गया था।

उक्त मामले को लेकर जब घटना स्थल पर गांव की जनता से जानकारी प्राप्त किया गया तो पता चला की गांव मे होली के मौके पर डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर मना किया तो कुछ लोग आक्रोशित होकर पुलिस बल पर पत्थर बाजी करना शुरू कर दिया, वही कुछ लोगो का यह भी कहना है की होली के दौरान बच्चो के झगड़े मे बड़े लोग भी शामिल हो गए और झगड़ा बढ़ गया, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस उक्त स्थल पर जाकर झगड़ा रुकवाने के लिए पहुची तो पहले से झगड़ा कर रहे लोग पुलिस से ही झगड़ा करने लगे और कुछ लोग पत्थर बाजी भी करने लगे, इस पत्थर बाजी मे 1 सब इंस्पेक्टर धरनाथ राय 3 सिपाही रंजीत कुमार रोहित रंजन अमित कुमार और एक चोकीदार प्रीतम कुमार घायल हो गया साथ ही पुलिस वाहन का शीशा फट गया, वही जब इन सभी मामले को लेकर कहलगाव के SDPO कल्यान आनंद ने बताया की बच्चो का विवाद ही घटना का मूल कारण है जिसको लेकर पुलिस द्वारा 25 नामजद और 10 अज्ञात पर FIR किया गया है, जिसमे 5 अज्ञात की गिरफ्तारी की जा चुकी है I

वहीं SDPO कल्याण आनंद ने कहा की पुलिस पर हमला किसी भी कीमत पर बरदासत नही किया जायेगा I सभी नामजद और अज्ञात लोगों की छापेमारी चल रही है जल्द सभी सलाखों के पीछे होंगे। वही गिरफ्तारी युवक में नागेश्वर महाल्दार गोविंद महाल्दार छोटू महाल्दार रवि कुमार हैं, साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है।

Share This Article