औरंगाबाद में शराब की बड़ी खेप जब्त, पटना से पहुंची मद्यनिषेध टीम ने की कार्रवाई, एक तस्कर भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है लेकिन इसका असर जरा सा भी नहीं दिखता। यही कारण है कि शराब माफिया कभी पुलिस टीम पर हमला बोलते हैं तो कभी पुलिस भारी मात्रा में शराब की बरामदगी करती है। औरंगाबाद में पटना से आई मद्यनिषेध की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब तथा स्पिरिट की एक बड़ी खेप को जब्त किया।

इसके साथ ही टीम को इस धंधे में शामिल एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दाउदनगर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा के पास की गई कार्रवाई में टीम ने एक पिकअप पर लदा कुल 88 कार्टन शराब तथा 786 लीटर स्पिरिट जब्त किया है।

बता दें कि गिरफ्तार धंधेबाज़ रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का रहने वाला है। मध निषेध की विशेष टीम की कार्रवाई से दाउदनगर तथा ग्रामीण इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मची हुई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article