बैंक से हथियार और मैग्जीन चोरी करने लॉकर तोड़ने के मामले में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Patna Desk

कैमूर,पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया सिसौड़ा का बीते 08 अप्रैल को बैंक का लॉकर तोड़ने का असफल प्रयास करने और हथियार व मैगजीन की चोरी करने के मामले में दो नाबालिक को पुलिस ने निरुद्ध किया है। वही चोरी का हथियार और 09 कारतूस भी जप्त कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी फिलहाल फरार है। वहीं पुलिस के अनुसंधान में बैंक के सुरक्षा पर भी सवाल उठाया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि जब घटना घटित हुआ उस दिन बैंक का शाम 6:00 बजे के बाद सीसीटीवी बंद था। बैंक का अलार्म सिस्टम भी बंद पड़े थे और महज एक स्क्रू ड्राइवर से खिड़की के ग्रिल खोलकर अपराधी प्रवेश कर गए।

जिसको लेकर पुलिस ने बैंक के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा पर चिंता जताई है।मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने रामगढ़ थाने में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बैंक आफ इंडिया से चोरी मामले में दो नाबालिक को पकड़ा गया, एक को बक्सर और दूसरे को रामगढ़ से कार्रवाई करते हुए निरुद्ध किया गया है,जबकि तीसरा फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है,गिरफ्तार नाबालिकों के पास से 315NP-BORE राइफल,9 जिंदा कारतूस,एक मैगजीन,एक लावा का स्मार्टफोन जप्त किया गया है,जबकि घटनास्थल से 2 लोहे का रामा ,2 पेचकस,2 चाकू,सलाई रिंच,1बड़ा गाड़ी का टायर खोलने वाला रिंच,उजले रंग का गमछा,टूटा हुआ ताला बरामद किया गया।

Share This Article