NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी घटना के अंजाम देने वाले थे, लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए पुलिस ने उन्हें एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि पिछले कई दिनों से विभूतिपुर रोसड़ा और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की कई घटनाएं हो रही थी। जिसके उद्भेदन के लिए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसी दौरान बीते मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मी विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोकसाहा से रामपुर रोड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद रोसड़ा एसडीपीओ के निर्देश पर विभूतिपुर थानाध्यक्ष के द्वारा खदियाही रोड में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को सघन वाहन चेकिंग चलाते देख अपनी बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस बल की तत्परता से पकड़ लिया गया।
रोसड़ा एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों युवकों में से एक युवक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। उक्त युवक की पहचान खदियाही के ही जागेश्वर महतो के 21 वर्षीय पुत्र सुमन सौरभ के रूप में हुई है। वहीं गिरफ्त में आए एक अन्य युवक जिसकी पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपावली निवासी रामचंद्र शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। इसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं तीसरे युवक की पहचान विभूतिपुर निवासी जोगिंदर पासवान के 19 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार पासवान के रूप में हुई है। गिरफ्त में आए युवकों से जब उनकी मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो पुलिस को पता चला कि यह मोटरसाइकिल उन लोगों ने 30 दिसंबर 2021 को रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मब्बी चिमनी के समीप लूटी थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने विभूतिपुर और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
पुलिस ने उनके पास से रोसड़ा में लूटी गई मोटरसाइकिल के अलावे कई घटनाओं में प्रयुक्त एक अन्य अपाचे मोटरसाइकिल, विभूतिपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोबाइल और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से लूटी गई मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद विभूतिपुर थाना के 3 कांडों, रोसड़ा थाना के एक कांड और दलसिंहसराय थाना के एक कांड उद्भेदन हो गया है। पुलिस छापेमारी दल में विभूतिपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार और दिनेश कुमार सिंह, बीएमपी-16 हवलदार अक्षय कुमार सिंह, सिपाही बीएमपी संजीत कुमार व जमुना सिंह एवं चौकीदार भूषण पासवान शामिल थे।
समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट