कुख्यात नक्सली मनीष यादव सहित 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में औरंगाबाद पुलिस को आज उस वक़्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुख्यात नक्सली मनीष यादव को उसके 5 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले में एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष फिलहाल रफीगंज के इलाके में सक्रिय है। इसी आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने सटीक कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली मनीष को धर दबोचा।

मनीष की निशानदेही पर 5 अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 1 राइफल, 2 कारतूस तथा 1 खोखा भी बरामद किया है। एसपी ने कहा कि मंनिष पर दर्ज़न भर से भी अधिक मामले औरंगाबाद, गया तथा अरवल जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं, और पिछले 11 वर्षों से यह फरार चल रहा था। उन्होने इसे पुलिस के लिये एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट…

Share This Article