अवैध नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार, एसपी ने कहा…

PR Desk
By PR Desk

गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नशीली दवाओं का अवैध रूप से कारोबार करने वाला अपराधियों को पुलिसे ने गिरफ्तार किया है। गुमला पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवा का गिरोह चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में कोरेक्स इंजेक्शन सिरिंज के अलावा एक देसी पिस्तौल, कारतूस मोटरसाइकिल, कार के साथ साथ 98 हजार नगद राशि बरामद किया है।

यह गिरफ्तारी रायडीह थाना क्षेत्र के कशिर व गुमला जिले के दो विभिन्न स्थानों से की गई है। रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर टांगरटोली से पांच लोगों को गिरफ्तारी हुई है, वहीं गुमला थाना क्षेत्र के करम डीपा से दो लोग को पुलिस ने गिरफ्तारी किया।

इस संबंध में गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि जिले में सूचना मिल गई थी कि अवैध रूप से  कोरेक्स, इंजेक्शन सहित अन्य नशीली दवा का बड़ा कारोबार हो रहा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर रायडीह थाना के कांशीर टांगरटोली मे एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी की गई। जिसमें रेहान आलम को गिरफ्तारी की गई। उसके निशानदेही पर अन्य चार लोग को भी गिरफ्तारी किया गया बड़ी मात्रा में कोरेकश 1247 बोतल, इंजेक्शन 1900, सिंरिज 2500 ,एक देसी पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक अल्टो कार व नगद ₹98000 बरामद हुआ। वहीं कर्मदीपा से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई। 30 कोरेक्स के बोतल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रेहान आलम, मोहम्मद एहसान आलम, रॉकी बारा, सुल्तान खान, राकेश रोशन मिंज है। जो रायडी थाना से गिरफ्तारी हुई है।

वहीं गुमला थाना क्षेत्र से 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है इस प्रकार गुमला पुलिस ने नशीली दवा का अवैध रूप से चल रहे कारोबार के विरुद्ध अभियान छेड़ा है। एसपी हरदीप पी जनार्दन का कहना है कि अवैध रूप से संचालित नशीली दवा के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध शक्ति से पुलिस निपटारा करेगी। ज्ञात हो कि गुमला जिले में नशीली दवा का कारोबार बड़े पैमाने पर की जाती है। इसमें सफेदपोश सहित अन्य लोगों की संलिप्तता रहती है। पूर्व में भी पुलिस ने नशीली दवा का अवैध रूप से कारवार करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है परंतु जिले में अभी भी नशीली दावा अवैध रूप से कारोबार फल-फूल रहा है। इधर पुलिस के कार्रवाई के बाद अवैध रूप से नशीली दवा का कारोबार करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गई है। वही पुलिस की कार्रवाई को गुमला के आमजन प्रशंसा कर रहे हैं।।                        

गुमला से अजित सोनी की रिपोर्ट

Share This Article