मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर शहर में विधि व्यवस्था बहाल हो इसको लेकर लगातार एडीपीओ सदर राजेश कुमार गंभीर है। पिछले दिनों जहां वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मनचलों पे लगाम लगाने का काम किया था। इसी दौरान बुधवार को जुबली बेल चौक पर जब वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी नशे की हालत में एक मनचले के द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया गया ।
जिसे महिला सिपाही के द्वारा पुरजोर विरोध करते हुए उसे पकड़ कर जमालपुर थाना के हवाले कर दिया । गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि रामपुर निवासी सूरज सिंह नशे की हालत में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया। महिला सिपाही ने इसका कड़ा विरोध करते हुए शराब के नशे में युवक को पकड़ कर जमालपुर पुलिस के हवाले किया। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि युवक से पूछताछ एवं जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही इस घटना में शामिल एक और मनचले शराबी युवक की तलाश पुलिस कर रही है ।