NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ चौक थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किला घाट रोड पर कुछ अपराधी हथियारों के साथ एकत्र हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किला घाट रोड पर छापेमारी की।
पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद सभी संदिग्ध अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। इसके बाद जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ये अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।