सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को 4 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर जगदीशपुर,डीएसपी चंद्र भूषण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि 19 जनवरी 2025 को जगदीशपुर थाना को समय करीब 18 बजकर 28 मिनट में एक युवक का हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो वायरल में के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जगदीशपुर थाना में सनाह दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन कि गई.

उक्त टीम के द्वारा सत्यापन पर संतोष कुमार मंडल पेसर सुभाष मंडल साकिन बादे हसनपुर थाना जगदीशपुर जिला भागलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो संतोष कुमार मंडल की निशानदेही पर चार घंटे के अंदर उनके घर से विधिवत छापेमारी कर वायरल हुए हथियार एवं कारतूस बरामद कर लिया गया है इस संबंध में जगदीशपुर थाना कांड संख्या 13 25 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया है जो संतोष मंडल के द्वारा हथियार प्रदर्शन एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों को भय व्याप्त कर दहशत एवं दबंगई करने जैसा प्रतीक होता है जो गैरकानूनी है. आपराधिक इतिहास संतोष मंडल शराब पीने के आरोप में उत्पाद थाना के द्वारा जेल भेजा जा चुका है जो इनके पास से बरामदगी में देसी कट्टा दो, कारतूस एक 315 बोर एवं गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संतोष मंडल प्रेशर सुभाष मंडल सकिन वादे हसनपुर थाना जगदीशपुर जिला भागलपुर को किया गया है इस छापेमारी अभियान में पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अभय शंकर जगदीशपुर ,सुधीर कुमार एस आई जगदीशपुर ,एस आई ,अमरजीत कुमार जगदीशपुर एवं इत्यादि पुलिस बल जगदीशपुर के शामिल है.

Share This Article