बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,20 सहयोगियों के साथ बालू माफियाओं ने दिया घटना को अंजाम

Patna Desk

भागलपुर में अवैध बालू परिवहन कर रहे माफियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों को माफिया ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसका लाइव तस्वीर भी सामने आई है बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी.जिसके बाद पर प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में जगदीशपुर पुलिस टीम कोला खुर्द अवैध बालू परिवहन कर रहे माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी पुलिस, अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त करने में कामयाब तो रही लेकिन, बाद में माफिया ने पुलिस पर ईट पत्थर से हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया इस दौरान DSP के दो जवान मनोहर पासवान और बिट्टू कुमार को सिर में माफिया ने लाठी मारी है.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया बताया जा रहा है कि पुलिस अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए कोला खुर्द गांव गई थी पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ भी लिया था, लेकिन ट्रैक्टर पकड़ने से नाराज बालू माफिया ने अपने 20 सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है.पुलिस पर पत्थर भी फेक गए हैं इस हमले के बाद पुलिस की दूसरी टीम भी इलाके में पहुंची इसके बाद बालू माफिया इधर-उधर भाग कर जान बचाई इस मामले में पुलिस ने एक भी माफिया को गिरफ्तार नहीं कर पाई है बताया जा रहा है की घटना के मुख्य आरोपी सौरव यादव की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ कर रही है प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष विशाल आनंद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैटाइमलाइन, कब क्या हुआ डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम को कोलाखुर्द गांव में छापामारी करने पहची पुलिस टीम ने अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गुस्साए बालू माफिया ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू की माफिया के सहयोगी का भीड़ एकत्रित हुआ, इसके बाद पुलिस टीम पर लाठी बरसाना शुरू की गई पुलिस ने माफिया को खदेड़ना शुरू किया, कई जगह छापेमारी की पुलिस 8- 10 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वहीं भागलपुर के सिटी एसपी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि सीनियर एसएससी के निर्देश पर टीम गठित कर तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में एक सिपाही घायल है.

Share This Article