नक्सलियों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम, भारी मात्रा में असलहा और जिंदा कारतूस बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद मदनपुर थाना क्षेत्र के बंदी, करीबा डोभा, पचरुखिया और इसके आसपास के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना थी। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और कोबरा 205 के कमांडेंट कैलाश के लीडरशिप में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों की गतिविधियों को देखकर जंगलों में छिपे नक्सलियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।

इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के लेवी रसीद, कई केन बम, नक्सल साहित्य, 9 एमएम के 52 कारतूस, 7.62 एमएम के 198 कारतूस, दो एंड्रायड मोबाइल, 8 फ्लैश कैमरा, 63 बेसिक मोबाइल, 50 सिमकार्ड सहित कई सामान को बरामद किया। एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बनाई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही मदनपुर के जंगलों में चारों तरफ से छापेमारी की गई। जिसके कारण नक्सली अपने हथियार, कारतूस और अन्य सामग्रियों को छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए।

Share This Article