पुलिस को मिली बड़ी सफलता 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप 10 वांछित अपराधीयो के लिस्ट में शामिल , ₹50,000 के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और नदी थाना की संयुक्त कार्रवाई में की गई इस संबंध में एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुकेश यादव लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे जिसमें जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं

एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई जिसमें कि मुकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी इस टीम ने नदी थाना क्षेत्र के शबनम यादव के गिरोह के सदस्य मुकेश यादव को गिरफ्तार किया। मुकेश यादव के खिलाफ वह कई मामलों में फरारी जारी थी और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की थी इसके परिणामस्वरूप पुलिस को सफलता मिली और अपराधी को पकड़ लिया गया *मुकेश यादव पर पुलिस ने ₹50,000 का इनाम भी घोषित किया था**पुलिस जिला नवगछिया में पदोन्नति की गई*नवगछिया पुलिस जिले मे पांच पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई यह पदोन्नति अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए की गई है।सामान्य प्रशाशन विभाग पटना द्वारा जारी आदेश के तहत अधिकारियों को पदोन्नति दी गई जिसमें मिथलेश कुमार,विश्वबंधु कुमार,संतोष शर्मा, शंभू कुमार पासवान ,पवन कुमार सिंह इन अधिकारियों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है,जो पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और आम जनता की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है नवगछिया पुलिस विभाग ने इन अधिकारियों की निष्ठा और प्रतिबद्धता को सराहा और उनके कार्यों की सराहना की.

Share This Article