बेतिया राज की जमीन पर निर्माण कार्य पर पुलिस ने लगाई रोक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज में इन दिनों लगातार भू-माफियाओं द्वारा बेतिया राज के जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करवाया जा रहा है। डीसीएलआर के निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था, हालांकि पुलिस को सूचना मिलने पर निर्माण कार्य पर रोक लगवाते हुए जमीन संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को लेकर मांग की गई। इसी कड़ी में नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 13 में बेतिया राज की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर पुलिस ने रोक लगा दिया है। निर्माण कार्य करा रहे युवक को पुलिस ने तलब करते हुए जमीन के कागजात के साथ प्रस्तूत होने को कहा है।

इसकी जानकारी देते हुए शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रकाश नगर निवासी रंजीत सोनी ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि प्रकाश नगर निवासी रामू वर्णवाल बेतिया राज की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करा रहा। जिस जमीन पर वह निर्माण कार्य करा रहा उसका मामला भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में चल रहा है। भूमि सुधार उपसमाहर्ता उस भूमि पर नया निर्माण करने पर रोक भी लगा दिया है। बावजूद इसके उक्त व्यक्ति चोरी छिपे नव निर्माण करा रहा है।थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रामू वर्णवाल को जमीन के कागजात के साथ थाना पर बुलाया गया है। कागजात को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।बता दे कि उक्त जमीन पर डीसीएलआर ने निर्माण को लेकर रोक लगाई है इसके बावजूद धड़ल्ले से कार्य को कराया जा रहा है।

Share This Article