पुलिस ने की रैयाम गांव में छापेमारी, सैकड़ों लीटर शराब किया गया नष्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के रैयाम में बुधवार को पासवान टोला में शराब को लेकर छापेमारी की। इस छापेमारी का नेतृत्व खुद झंझारपुर के एसडीपीओ आशीष आनंद कर रहे थे। पुलिस टीम ने गाँव के घर-घर की तलाशी ली । कई घरों से अर्ध निर्मित शराब बरामद की गई। खेतो और घर के पिछवारे में छुपाकर रखे गए शराब और गैलन बरामद की गयी। इस दौरान पुलिस को देसी शराब बनाने की भट्टी और सामग्रियों भी बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

छापेमारी के दौरान एक घरों के बगल में मिट्टी के कच्चे टैंक नुमा गड्ढे में मोटर लगाकर अर्ध निर्मित शराब को निकालने की व्यवस्था देखी गई। लोगों ने बताया कि गुड और पानी को विभिन्न केमिकल देकर से बनाये गए शराब को मोटर से निकालकर फिर वाष्पीकरण करने के बाद देसी शराब तैयार की जाने की व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने इन सभी सामानों को नष्ट किया।

हालांकि इस टोले में कई घरों की महिलाएं जीविका समूह से जुड़कर स्वरोजगार करते हुए भी देखी गई। इन महिलाओं ने स्पष्ट रूप से पुलिस को अपना दरवाजा खोल कर दिखाया और कहा कि अब हम लोग इससे दूर हो चुके हैं। शराब नहीं बेचते हैं।

एसडीपीओ आशीष आनंद ने कहा कि बरामद देसी नष्ट किया गया है। जिन घरों में कच्ची शराब मिले हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि इस गांव में लगातार पुलिस की छापेमारी की गई है। पहले जितनी मात्रा में कच्ची सामग्री मिलती थी, इस बार वह मात्रा काफी कम मिली है।

Share This Article