मुजफ्फरपुर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर खरीद- बिक्री करने के मामले का बड़ा खुलासा किया है, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.दरअसल बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीनों को सदर व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
पूरे मामले पर एसडीपीओ टाउन 2 विनिता सिंन्हा ने प्रेसवार्ता कर बताया की इन लोगों के द्वारा फर्जी आर्म्स का लाइसेंस बनवा कर हथियार की खरीदारी की जाती थी. जिसके बाद अलग-अलग जिलों में इनको गार्ड के तौर पर नियुक्त किया जाता था. गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.