नालंदा,दीपनगर थाना अंतर्गत एनएच-20 के पास स्थित माँ भवानी होटल के सामने एक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जोसेफ टीटी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना हुई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नालंदा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ के नेतृत्व में SIT का गठन किया।
तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 48 घंटे के भीतर इस मामले का सफल उद्भेदन किया गया। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार एक जिंदा कारतूसों मोबाइल फोन बरामद किया है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया।जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि करीब दो वर्ष पूर्व डॉ. जोसेफ टीटी ने अपने स्कूल के एक विद्यार्थी को अनुशासनहीनता के मामले में विद्यालय से निष्कासित कर दिया था। इसी घटना के कारण बदले की भावना से उक्त विद्यार्थी ने यह हमला सुनियोजित तरीके से करवाया। गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और अन्य सहयोगी अपराधियों के नाम भी उजागर किए हैं।