पुलिस ने लूट की घटना का 5 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार,रकम बरामद

Patna Desk

लखीसराय जिले में रविवार सुबह हुई लूट की घटना को पुलिस ने मात्र 5 घंटे में सुलझा लिया। इस कार्रवाई में न केवल अपराधी को गिरफ्तार किया गया, बल्कि लूटी गई लगभग पूरी रकम भी बरामद कर ली गई।घटना का विवरण8 दिसंबर को सुबह करीब 7:40 बजे, पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर पुल के पास तीन बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने एक टेम्पो को रोककर उसके डिक्की से ₹1.5 लाख की नकदी लूट ली।

घटना की सूचना टेम्पो में सवार विशाल कुमार ने पुलिस को दी।पुलिस की त्वरित कार्रवाईघटना के तुरंत बाद, लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तकनीकी शाखा, और मिधनिया थाना के पुलिस अधिकारी शामिल थे। तकनीकी साक्ष्यों और त्वरित जांच के आधार पर टीम ने मुंगेर जिले के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के खीजाबहार निवासी विशाल कुमार उर्फ चुनचुन को हिरासत में लिया।साजिश का खुलासापूछताछ के दौरान, विशाल कुमार ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

उसने बताया कि ₹1.5 लाख की रकम, जो उसके मालिक मनोज कुमार ने उसे सौंपी थी, को गबन करने के लिए उसने यह लूट की झूठी कहानी गढ़ी।बरामदगीविशाल कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने मुंगेर से उसके मित्र के पास छिपाई गई ₹1,49,800 नकदी और एक स्मार्टफोन बरामद कर लिया।पुलिस की उपलब्धिलखीसराय पुलिस ने घटना का खुलासा केवल 5 घंटे में कर दिखाया। इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है, जो पुलिस की कुशलता और तकनीकी साक्ष्यों के प्रभावी उपयोग को दर्शाती है।

Share This Article