लखीसराय में पुलिस टीम पर हुआ हमला, शराब कारोबारियों को पकड़ा पुलिस को पड़ गया भारी

Sanjeev Shrivastava

लखीसरायः बिहार की करें तो बिहार के लखीसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। जिसमें एएसआई समेत दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बता दें आपको कि बिहार के लखीसराय जिले में शराब के कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। वहीं इस घटना में एएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि ग्रामीणों और पुलिस के बीच में हवाई फायरिंग हुई है। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- आरएलएसपी को छोड़ जदयू में शामिल हुई नेत्री, राजद के बाद उपेन्द्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका

बताया जा रहा है कि जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में महुआ शराब के निर्माण और बिक्री होने की सूचना पर पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची थी। पुलिस ने चार लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी कारू मांझी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव में एएसआई बिंदेश्वर पासवान और चालक जख्मी हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह विभिन्न थानों की पुलिस ने दोबारा गांव में छापेमारी कर सुखदेव मांझी के बेटे श्याम मांझी और तनिक मांझी, श्याम मांझी के पुत्र सूरज मांझी, स्व भानू मांझी के पुत्र भोला मांझी, स्व मूंसी मांझी के बेटे विदेशी मांझी को गिरफ्तार किया है। वहीं कारू मांझी पुलिस पकड़ से अब भी बाहर है।

Share This Article