आरा में हुई बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस ने कि बड़ी कार्रवाई,10 लोग गिरफ्तार

Patna Desk

बिहार के भोजपुर आरा से बिहार के आरा में हुई बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है.जहां भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस लूटकांड में शामिल 4 लूटेरे और 1 पूर्व वार्ड सदस्य समेत कुल 10 लोगों को बिहार के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है.जिनके पास से पुलिस ने तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात में से सोने के 4 बिस्किट,2 चेन,1ब्रेसलेट और 1 अंगुठी को बरामद किया है.जिसका कुल वजन 432 ग्राम बताया जा रहा है.जबकि इस दौरान पुलिस ने लूट की घटना में इस्तेमाल किए गए 1 पिस्टल, वारदात के वक्त अपराधी का पहना हुआ कपड़ा,कार और 7 मोबाइल फोन को भी जप्त किया है.इसका खुलासा भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया है.प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से हुई 10 करोड़ 9 लाख के आभूषण लूटकांड मामले में भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 4 लूटेरे समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जिनकी गिरफ्तारी पुलिस ने बिहार के अलग-अलग कई जिलों में छापेमारी कर की है.इनमें पकड़े गए 4 अभियुक्त तनिष्क शोरूम लूट के दौरान शामिल थे.जिनका सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर कैद है और बाकि के जो छः लोग पकड़े गए हैं,इसमें लूटेरा जो रात को रिसीव करने और प्लानिंग में साथ देने की भूमिका सामने आई है.पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात में से सोने के 4 बिस्किट,2 चेन,1ब्रेसलेट और 1 अंगुठी को बरामद किया है.जिसका कुल वजन 432 ग्राम बताया जा रहा है.जबकि इस दौरान पुलिस ने लूट की घटना में इस्तेमाल किए गए 1 पिस्टल, वारदात के वक्त अपराधी का पहना हुआ कपड़ा,कार और 7 मोबाइल फोन को भी जप्त किया है.

पुलिस द्वारा पकड़े गए इन लोगों में अररिया जिले के पलासी थाना के महेन्द्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल के अलावा वैशाली जिले के सदर थाना के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, हाजीपुर नगर थाना के बालादास मठ निवासी नितिन कुमार, वैशाली के सराय थाना के कल्याणपुर निवासी गौरव कुमार, वैशाली जिले के महुआ थाना के महुआ मकुंदपुर निवासी मो. चांद आलम, महुआ थाना के महुआ सिंह राय के टोला निवासी और पूर्व वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार, वैशाली के राजपाकर थाना के वाकरपुर-विलनपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपुत वैशाली सदर थाना के हरौली कचहरी निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ पगला, वैशाली के तिसियौता थाना के शाहपुर निवासी हिमांशु कुमार एवं प्रीतम उर्फ छोटू शामिल है। अलग-अलग जिलों एवं राज्यों की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए सदस्यों में सूरज मंडल,अमित कुमार, सुमित कुमार उर्फ प्रिंस एवं अभिमन्यू पगला लूट की घटना में संलिप्त थे,जबकि अन्य किसी ने किसी रूप में इस कांड में शामिल थे.जबकि भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने आगे बताया कि इस लूट कांड में शामिल और भी अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है,जिसे हम लोग गिरफ्तार करने के लिए लागातार प्रयास कर रहे हैं और लूटे गए सभी जेवरात को भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

इसके पहले भी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और लूटे गए जेवरात से भरे 2 बैग को बरामद किया गया था.जो तनिष्क लूटकांड में शामिल अबतक कुल 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी हैं.जबकि इस कांड में शामिल एक अपराधी चुनमुन झा अररिया जिले में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसकी मृत्यु हो चुकी है.पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास भी कर रही है.अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में आरा सदर एएसपी परिचय कुमार नगर थाना इंस्पेक्टर देवराज राय के अलावा जिला पुलिस एवं एसटीएफ के अफसर और जवान भी शामिल थे।

Share This Article