NEWSPR डेस्क। अररिया नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि 7 फरवरी की रात्रि को गहना ज्वेलर्स शोरूम में हुई चोरी मामले में पुलिस ने 5 लोगों में से 3 चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चोरी की गई कुछ चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं। वही दो आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक पहलुओं पर जांच एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुप्तचरों की मदद से चोरी में शामिल गैंग के उद्भेदन में सफलता मिली है। गिरफ्तार चोरों का आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें नईम, सुफियान और शाहिद शामिल है। जबकि दो अभियुक्त बबलू और महताब आलम अभी फरार चल रहे हैं। जो जोकीहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त नईम के ऊपर 6 केस दर्ज है। जिसमें हैदराबाद के एक बैटरी फॉर्म में भी इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां से ₹50 लाख नगदी चोरी हुई थी। पुलिस ने अभियुक्त नईम के बयान के आधार पर अभियुक्त सुफियान के घर से चांदी के विभिन्न जेवरात भी बरामद किए हैं। वहीं 5 मोबाइल और चोरी की घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।
बता दें कि मंगलवार की रात गहना गहना ज्वेलर्स के शारुम में चोरों ने चेरी की थी। जिसमें अनुमानित 50 लाख रुपए के गहने लेकर चोर चंपत हो गए थे। ज्वेलरी दुकान में चोर मार्केट के पीछे से घुसे और शटर को काटकर दुकान में रखे सारे गहनों की चोरी कर ली।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट