चुनावी नतीजों के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज,CM सिक्योरिटी एक्टिव

Jyoti Sinha

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में इस बार एनडीए गठबंधन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा सीटें अपने नाम कर ली हैं। भाजपा को 89, जेडीयू को 85, एलजेपी (रामविलास) को 19 और एचएएम व आरएलएम जैसे सहयोगियों को कुल 9 सीटें मिली हैं। नतीजे साफ संकेत दे रहे हैं कि राज्य में एक मजबूत, स्थिर और निर्णयकारी एनडीए सरकार बनने जा रही है।

नीतीश कुमार पेश करेंगे इस्तीफ़ा, नई सरकार का दावा भी आज ही संभव

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही राज्यपाल से मुलाकात कर अपना त्यागपत्र सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। अनुमान है कि 20 नवंबर को वे अपने 10वें कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं—और एक बार फिर सत्ता की बागडोर संभालेंगे।

जेडीयू विधायक दल की अहम बैठक, शपथ समारोह की तैयारी चरम पर

इधर, सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। दूसरी ओर, पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए मैदान में 17 से 20 नवंबर तक आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होंगे, जिससे कार्यक्रम और भव्य हो जाएगा।

22 नवंबर को समाप्त हो रहा है विधानसभा का कार्यकाल

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसके साथ ही नई सरकार और नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो चुकी है। इस्तीफ़े, बैठकों और तैयारियों की इस राजनीतिक हलचल ने पटना के माहौल को पूरी तरह गर्म कर दिया है। सीएम की सुरक्षा टीम राजभवन क्षेत्र में व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर रही है और कुछ ही देर में सीएम हाउस से राजभवन तक का पूरा मार्ग सुरक्षा घेरा में लिया जाएगा। सीएम आवास की सुरक्षा भी और मजबूत कर दी गई है।

Share This Article