जमशेदपुरः जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली रेलवे ट्रैक से देवघर के पालाजोगी के बीडीओ नागेंद्र तिवारी का शव मिलने के बाद राज्य की सियासत गर्मा गयी है। मंगलवार को जहां राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दिवंगत बीडीओ के आवास पर पहुंचकर सरकार को पीडि़त परिवार से साथ बताते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया था। साथ ही दिवंगत बीडीओ को इमानदार छवि का अधिकारी बताते हुए राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया था।
वहीं भाजपा ने भी दिवंगत बीडीओ नागेंद्र तिवारी के संदिग्ध मौत के पीछे हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा नेता विकास सिंह ने दिवंगत बीडीओं को इमानदार छवि का अधिकारी बताते हुए जिला प्रशसन से मानगो चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की है। हालांकि दिवंगत बीडीओ के परिवार वाले शुरू से ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।