NEWSPR डेस्क। पटना के Income Tax चौराहे पर पॉलिटेक्निक छात्र अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रिजल्ट की घोषणा जल्द से जल्द करने की मांग की है। वहीं मांग को लेकर जदयू कार्यालय जाने से पहले ही पुलिस ने उन्हें इनकम टैक्स से वीपीएससी कार्यालय पर रोक दिया। बता दें कि रिजल्ट की मांग को लेकर पॉलिटेक्निक छात्र अभ्यर्थियों ने सड़क पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है।
छात्र अभ्यर्थियों की मांग थी कि तीन साल से हमलोगों की वैकेंसी आई हुई है। लेकिन अभी तक रिजल्ट क्लियर नहीं किया गया है। छात्र ने बीपीएससी पर आरोप लगाया कि कुछ और चीज की वैकेंसी आती है तो आयोग 3 से 4 महीने में उसका रिजल्ट क्लियर कर देती है। लेकिन JE की बहाली की अभी 3 साल होने वाली है पर अभी तक क्लियर नही हुई है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि वह अभी पूरी तरह से बेरोजगार हैं। उनके पास कमाई का साधन नहीं है। ऐसे में वह यह मांग कर रहे कि आयोग व सरकार जल्द से जल्द रिजल्ट दे और इसी मांग को लेकर उन्होंने आज पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया है।