मोतिहारी के सुगौली में चचरी पुल की बदहाली ग्रामीण परेशान

Patna Desk

मोतिहारी जिले के सुगौली प्रखंड के माली पंचायत में सिकरहना नदी पर बना चचरी का पुल वर्षों से अपनी खस्ताहाली की कहानी बयां कर रहा है। यह पुल आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों के लिए मुख्यालय तक पहुंचने का एकमात्र साधन है। लेकिन इसकी दयनीय स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को हर दिन जान जोखिम में डालकर इसका इस्तेमाल करना पड़ता है।यह चचरी पुल मठ समिति द्वारा बनाया गया है, जो लोगों की सुविधा के नाम पर भारी वसूली करती है।

हालांकि, बरसात के दिनों में नदी की तेज धार में यह पुल टूटकर बिखर जाता है, जिससे पांच महीनों तक मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट जाता है। लोग मजबूरी में लंबे और जोखिमभरे रास्तों का सहारा लेते हैं।चचरी पुल से गुजरने के दौरान अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। कई बार बाइक सवार नदी में गिरकर घायल हो चुके हैं। बरसात के दिनों में लोग रेलवे पुल का सहारा लेते हैं, लेकिन यह भी खतरे से खाली नहीं है। रेलवे पुल पार करते समय लोग ट्रेनों की चपेट में आने का जोखिम उठाते हैं।इस गंभीर समस्या के बावजूद, प्रशासन और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि यहां स्थायी पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि वे बिना डर और भय के आवाजाही कर सकें।

Share This Article