NEWSPRडेस्क। बाढ़ प्रखंड में 2 दिनों से राशन दुकान का पॉश मशीन का लिंक फेल होने से राशन दुकानदार काफी परेशान दिख रहे हैं । सरकार द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से दी गई पॉश मशीन उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदार के लिए भी सिरदर्द साबित हो रही है। इसमें अक्सर आ रही तकनीकी समस्या के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है
वहीं उपभोक्ता सुबह से दुकान पर आकर राशन लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन लिंक फेल होने के कारण उन्हें अनाज नहीं मिल रहा है दोपहर तक उपभोक्ता भूखे प्यासे लिंक आने का इंतजार करते हैं लेकिन लिंक नहीं आने से वह अनाज से वंचित रह जाते हैं और उपभोक्ताओं को निराश होकर वापस लौट जाना पड़ता हैं । जबकि कहीं-कहीं राशन दुकानदार और उपभोक्ताओं के बीच नोकझोंक भी हो जाती है। बता दें कि पूरे बाढ़ प्रखंड का 2 दिनों से यही हाल है।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट