आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK -29 September 2025: आज महासप्तमी तिथि की पूजा अर्चना की जाएगी और इस दिन मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. पंडालों में भी सप्तमी तिथि के दिन ही दुर्गा माता की आंखें खोली जाती हैं, इसके पीछे कई कारण और मान्यताएं हैं. पंचांग से जानें शारदीय नवरात्रि के पहले दिन का शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

आज सोमवार का दिन भी है इसलिए आज शिव और शक्ति पूजा अर्चना भी की जाएगी. शिव-पार्वती की संयुक्त उपासना करें, दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जप विशेष लाभकारी है. मानसिक शांति के लिए शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करें और देवी को सफेद पुष्प और मिठाई (विशेषकर दूध से बनी) का भोग लगाएं. शारदीय नवरात्रि में अगर सोमवार आता है तो वह दिन चंद्रमा और देवी गौरी का विशेष आशीर्वाद देने वाला होता है. यह साधना साधक के जीवन में संतुलन (शिव का तत्त्व) और शक्ति (देवी का तत्त्व) दोनों का समावेश करती है. पंचांग से जानते हैं नवरात्रि के सातवें दिन का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त, राहुकाल, दिशाशूल, चंद्रोदय, चंद्रास्त, आदि.

आज की तिथि- सप्तमी – 04:31 पी एम तक, उसके बाद अष्टमी तिथि
आज का नक्षत्र- मूल – पूर्ण रात्रि तक
आज का करण- वणिज – 04:31 पी एम तक, विष्टि – 05:23 ए एम, 30 सितंबर तक, फिर बव
आज का योग- सौभाग्य – 01:01 ए एम, 30 सितंबर तक, फिर शोभन योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- धनु राशि

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:14 ए एम
सूर्यास्त- 06:10 पी एम
चन्द्रोदय- 12:53 पी एम
चन्द्रास्त- 10:54 पी एम

आज के शुभ योग और मुहूर्त 29 सितंबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 ए एम से 05:26 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:11 पी एम से 02:59 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:10 पी एम से 06:34 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:48 पी एम से 12:36 ए एम, 30 सितंबर

Share This Article