भागलपुर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। DM नवल किशोर चौधरी, SSP हृदयकांत के नेतृत्व में बुधवार को सेंडिस कंपाउंड मैदान में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड का अभ्यास किया गया। सुबह से ही मैदान में जवानों और विद्यार्थियों की टुकड़ियां निर्धारित क्रम में पहुंचीं और बैंड की धुन पर कदमताल मिलाते हुए अभ्यास में जुट गईं। अभ्यास के दौरान परेड कमांडरों ने प्रतिभागियों को अनुशासन, लाइन-अप, मार्च पास्ट और सलामी देने की विधि का बारीकी से प्रशिक्षण दिया।
जिला पुलिस बल, बिहार सैन्य पुलिस, महिला पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की टुकड़ियां भी शामिल रहीं। एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया। अभ्यास के बीच-बीच में परेड की गति, समन्वय और कदमताल को बेहतर बनाने के लिए बार-बार रिहर्सल कराया गया कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित एसडीओ, डीएसपी और अन्य अफसरों ने परेड में शामिल जवानों और विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त के दिन होने वाले मुख्य समारोह में राज्य सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान और परेड की सलामी होगी। अभ्यास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। पुलिस अधिकारियों ने मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की तैनाती की योजना पर चर्चा की। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों ने भी मंच पर अपने गीत, नृत्य और देशभक्ति प्रस्तुतियों की रिहर्सल की। गौरतलब है कि 15 अगस्त को सेंडिस कंपाउंड में जिले का मुख्य समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।