पंचतत्व में विलीन हुए प्रणब मुखर्जी, पीपीई किट पहनकर बेटे ने की…

PR Desk
By PR Desk

दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज पंचतत्व में विलीन हो गए। बता दें आपको कि उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में आखिरी विदाई दी गई। उससे पहले पूरे देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई के दौरान उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी मौजूद रहीं। उनके अंतिम संस्कार से पहले उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सभी प्रक्रियाएं पूरी की।


बता दें आपको कि प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। प्रणब मुखर्जी के शव को लकड़ी के ताबूत में रखा गया और उनके पुत्र भी पीपीई किट पहनकर समस्त क्रियाओं का पालन किया। कोरोना काल के कारण इस अंतिम संस्कार में बहुत ही कम लोग मौजूद रहे।

प्रणब मुखर्जी का निधन सोमवार की शाम में हो गया था, वे 84 साल के थे। उन्हें 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। बाद में प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण भी हो गया था। वहीं आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने उन के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है।

Share This Article