NEWS PR DESK- बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के एलसीडी घाट किनारे स्थित कैंप में प्रशिक्षण लेने आए युवक की बुधवार गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पाटलिपुत्र थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में डूबे युवक की खोजबीन की हालांकि युवक अभी तक नहीं मिला है।
जिसको लेकर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की जा रही है गंगा नदी में डूबे युवक की पहचान अभिराज कुमार 17 वर्षीय बेगूसराय के रहने वाले के रूप में हुई है। घटना के बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस के द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गई है सूचना पर गंगा नदी में डूबे अभिराज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। दिन का रो-रो कर बुरा हाल है।
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक जन सूरज पार्टी के द्वारा पटना के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीडी घाट पर बने कैंप में पूरे डिजिटल ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। जहां मुफ्त बच्चों को प्रसिद्ध कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें बिहार के कई जगह से बच्चे आ कर प्रशिक्षण ले रहे हैं
इसी में बेगूसराय से भी कई बच्चे आए हुए हैं इनमें से एक ही गांव के रहने वाले दोस्त प्रशिक्षण लेने से पहले गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे जहां एक युवक 17 वर्षीय अभिराज कुमार गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया ।उसके साथ दो दोस्त जो प्रत्यक्षदर्शी थे उनमें एक दिलखुश कुमार ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगो का 7:00 से प्रशिक्षण क्लास शुरू होता है। आज बुधवार की सुबह हम लोग 6:00 बजे उठे और बाथरूम में गए तो वहां के बाथरूम में पानी की बड़ी समस्या थी किसके वजह से हम लोग पास के गंगा नदी के किनारे चले आए वहां पर काफी लोग स्नान कर रहे थे तो हम लोगों ने सोचा कि यहीं पर सोच के साथ-साथ स्नान भी कर लेंगे फिर स्नान करने के लिए हम तीनों गंगा नदी में गए अभिराज जो कमर भर पानी में गए तो उसका पैर बालू में धसने लगा वही दूसरे प्रत्यक्षदर्शी सुभम कुमार ने बताया कि हम और अभिराज दोनों हाथ पकड़ कर स्नान कर रहे थे
लेकिन उसका पैर जब धसने लगा तो वह आगे बढ़ने लगा तो मैं भी उसका हाथ पकड़ कर आगे खींचने का प्रयास किया लेकिन मैं भी उसके साथ आगे गंगा की तेज लहरों में बहता चला गया लेकिन गर्दन तक पानी गया तो मेरा हाथ उसके हाथ से छूट गया और मैं भी फिर डूबने लगा तो स्थानीय लोगों ने मुझे गमछा फेंका तो मैं गमछे के सहारे मुझे बचा लिया लेकिन अभिराज गंगा की लहरों में बह गया
घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय से काफी संख्या में अभिराज के परिजन भी पहुंच गए उनमें से एक कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अभिराज मेरा चचेरा भाई था हम लोग आए तो सबसे पहले जन सुराज के कैंप में गया है तो उन्होंने कहा कि वह लड़का मेरे पार्टी का नहीं था उसका जन सुराज से कोई मतलब नहीं था फिर हम लोग काफी बोले तो तब जाकर प्रशांत किशोर के लोगो के द्वारा मिलने का समय बताया उन्होंने दिया है अभी हम लोग मिलने के लिए जा रहे हैं चचेरे भाई ने बताया कि यह लोग 3 दिन पहले ही यहां प्रशिक्षण के लिए कैंप में आए थे आज उनका चौथा दिन था प्रशिक्षण के लिए फिलहाल अभी हम लोग प्रशांत किशोर जी से मिलने के लिए जा रहे हैं पुलिस के द्वारा बताया गया है की गंगा नदी में डूबे युवक की खोजबीन को लेकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है और एसडीआरएफ की टीम भी लगातार नदी में युवक की तलाश कर रही है