भागलपुर बांका जिले की एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गईं, मृतक महिला की पहचान बांका जिले के बनहुआकुरा थाना क्षेत्र के हरिलवा गाँव के निवासी मो इक़बाल अंसारी की 34 वर्षीय पत्नी नसीमा बीबी के रूप मे हुई है परिजनो ने बांका जिले के बौसी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की अस्पताल मे मृतक नसीमा दर्द से तड़पती रही और अस्पताल मे इलाज कर रही एनम और नर्स जबरदस्ती प्रसव कराने का प्रयास कर रगी थी जिसके कारण नसीमा की बच्चेदानी पट गया और बल्डिंग का तेजी रिसाव होने लगी,गंभीर हालत होने पर भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचते ही नसीमा की मौत हो गईं।नसीमा को दो पुत्र और दो पुत्री है.
दर्द से तड़पती रही, परिजनो को दूसरे अस्पताल नही ले जाने दिया एनम मृतक महिला नसीमा की सास रकिंवा देवी ने बताया की नसीमा को पेन होने पर सोमवार की रात्रि करीब नो बजे बौसी अस्पताल मे लेकर पहुंचे, जहां घंटो मेरी पुतोहू दर्द से तड़पती रही अस्पताल मे मोहजूद नर्स लोग सोती रही, ज़ब नर्स से गुहार लगाई तो तब कुछ देर बाद उसे लेबर रूम लेकर गई,रात्रि से सुबह हो गईं लेकिन महिला प्रसव नही करा सकी, जिससे महिला की हालत गंभीर हो रही थी, परिजनों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राइवेट मे प्रसव कराने की बात कही लेकिन नर्स और अस्पताल मे मोहजूद कर्मियों ने नही जाने दिया, परिजनों ने हाँथ जोड़ कर नर्स से विनती करते रहा लेकिन किसी ने रेफर तक नही की, जिससे गर्भवती नसीमा की हालत बिगड़ते गईं, ज़ब नर्स ने नसीमा को प्रसव कराने को लेकर दो तीन इंजेक्शन दी फिर भी प्रसव नही हो सका जिसके बाद एनम और नर्स ने पेट को दबा दबा कर प्रसव कराने के दौरान जायदा प्रेशर होने से बच्चे दानी फट गया जिससे नसीमा की हालत सीरियस हो गईं, बल्डिंग होने के कारण अस्पताल कर्मियों ने आनन फानन मे भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जिससे उसकी रास्ते मे ही मौत हो गईं.