थावे दुर्गा मंदिर को भव्य स्वरूप देने की तैयारी, सरकार ने जारी किया 30 करोड़ से ज्यादा का फंड!

Patna Desk

बिहार सरकार राज्य के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गोपालगंज जिले स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर के व्यापक विकास कार्य की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर और इसके आस-पास के क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने 30 करोड़ 34 लाख 90 हजार रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

इस राशि से मंदिर तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क और आंतरिक पथ का निर्माण किया जाएगा, जिससे हर साल यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रशासन का कहना है कि इस साल के अंत तक मंदिर का स्वरूप पूरी तरह बदलता नजर आएगा।

इसके अलावा, थावे को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने के लिए तोरण द्वार, परिक्रमा पथ, और मंदिर परिसर की सौंदर्यता बढ़ाने के कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। मंदिर के समग्र विकास पर कुल 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने की संभावना है।

मास्टर प्लान के तहत काम तेज
थावे मंदिर के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसके अनुसार मंदिर परिसर, तालाबों, पार्किंग क्षेत्र, मेला ग्राउंड, विवाह भवन, वन क्षेत्र और बच्चों के लिए खेलने के स्थान का भी विकास किया जाएगा। मंदिर के ठीक सामने स्थित तालाब के सुंदरीकरण और थावे जंगल में मौजूद पुराने तालाब को भी भव्य रूप देने की योजना है।

भक्त रहषु मंदिर भी होगा आकर्षण का केंद्र
थावे मंदिर परिसर में स्थित भक्त रहषु मंदिर का भी कायाकल्प किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से इस मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा, साथ ही श्रद्धालुओं को भक्त रहषु की कथा से भी अवगत कराया जाएगा। रहषु मंदिर के पास के रास्ते को चौड़ा किया जाएगा और अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।

एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि थावे मंदिर और उसके परिसर के विकास की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि साल के अंत तक मंदिर में बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और श्रद्धालु एक बेहतर अनुभव ले सकेंगे।


Share This Article